25.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

दिल्ली ब्लास्ट… खालिस्तान से जुड़े धमाके के तार! पाकिस्तान से रची गई साजिश ?

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2024, सोमवार। राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार (20 अक्टूबर) को एक ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में खिड़कियों के शीशे टूट गए और आसपास की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी। धमाके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, FSL, सीआरपीएफ, एनएसजी और NIA के अफसर जांच करने में जुट गए। बारीकी से एक एक सबूत को इक्ट्ठा किया गया। हर एंगल से ब्लास्ट की इंटेंसिटी को चेक किया जा रहा है। संदिग्धों की पहचान के लिए एआई का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
वहीं, दिल्ली बम धमाके में अब खालिस्तान की एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया ऐप पर एक मैसेज से हड़कंप मच गया है। दरसल, पाकिस्तान से चलने वाले कुछ टेलीग्राम चैनल पर दिल्ली में हुए ब्लास्ट के पीछे खालिस्तान ऑपरेटिव्स का हाथ होने का दावा किया गया है। सबसे पहले यह दावा टेलीग्राम चैनल Justice League India पर CCTV डालकर बम धमाके का दावा किया गया। उसके बाद इस मैसेज को पाकिस्तान से चैनल वाले कई टेलीग्राम चैनल पर सर्कुलेट किया गया। ये वो तमाम टेलीग्राम चैनल हैं, जिसमें ज्यादातर कश्मीर में होने वाले आतंकी गतिविधियों की TRF की अपडेट्स शेयर की जाती है। हालांकि, रोहिणी में रविवार सुबह हुए बम धमाके के पीछे कौन है, यह साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है। फिर भी, खालिस्तान का नाम आने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है।
टेलीग्राम चैनल पर किए गए दावों के बीच, विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, ISI, इसके पीछे हो सकती है। यह अब कथित तौर पर भारत में उग्रवाद को बढ़ावा देने के लिए खालिस्तान का इस्तेमाल कर रही है। फिलहाल इन्हें प्रोपोगेंडा की तरह देखा जा रहा है। धमाके की जांच की जा रही है। अभी तक इसमें कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है और न ही किसी संगठन का नाम सामने आया है। जांच एजेंसियां इन सभी मैसेज की बारीकी से जांच कर रही हैं।
बता दें, दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 के प्रशांत विहार इलाके में रविवार की सुबह 30 सेकेंड में जो कुछ हुआ उससे देश की राजधानी दहल गई। जिस जगह धमाका हुआ वो सीआरपीएफ का स्कूल है जहां पैरा मिलिट्री जवानों के हजारों बच्चे पढ़ते हैं। हर दिन यहां सुबह से शाम तक सैकड़ों लोगों की भीड़ रहती है। बम धमाके की तीव्रता का अंदाजा सामने आए एक नए वीडियो से लगाया जा सकता है। घटना से ठीक पहले का सीसीटीवी बेहद डराने वाला है। वीडियो में दिख रहा है कि दीवार के सामने रोड की दूसरी तरफ रोड के किनारे दो कार खड़ी हैं और तभी 15 सेकेंड के बाद एक तेज धमाका होता है और कैमरा भी धुंधला हो जाता है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »