मेरठ के थाने में भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा के हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। वाडियो में दिख रहा है कि बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा इंस्पेक्टर को तीखे अंदाज में चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान थानेदार और पुलिसकर्मी उनके पीछे खड़े दिखे। पुलिसकर्मियों के स्तर पर शिकायत की सुनवाई नहीं होने के बाद भाजपा नेता दल-बल के साथ थाने पहुंचे थे। भाजपा नेता ने थाने के भीतर थानेदार को खूब हड़काया। उन्होंने कहा कि सुनो इंस्पेक्टर, चुनाव में हमको 80,320 वोट मिले थे। ध्यान रखना, शेर को सवा शेर मिल जाते हैं। भाजपा नेता ने थानेदार को तमीज सीखने की भी सलाह दे डाली। कमल दत्त शर्मा ने कहा कि आपकी तमीज देखिए, आपको कोई सूचना दे रहा है, तो आप उसे थाने बुला रहे हो। इस पूरी घटना के दौरान इंस्पेक्टर आनंद गौतम भी भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा की हां में हां मिलाते दिखे। इस मामले में अपनी गलती भी मान ली।
दरअसल, मेरठ रेलवे रोड थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर अवैध बसों में जीएसटी बचाने के लिए अवैध तरीके से माल ढुलाई का खेल चल रहा है। इस पर बीजेपी के पूर्व पार्षद रमेश प्रधान ने भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा से शिकायत की। आरोप है कि ईदगाह पर प्राइवेट डबल डेकर बस खड़ी रहती हैं। ये बसें जयपुर, अजमेर, राजस्थान, ग्वालियर जाती हैं। इनमें माल और सवारी अवैध रूप से आते-जाते हैं। इस मामले को लेकर बीजेपी नेता ने इंस्पेक्टर आनंद को फोन किया। इंस्पेक्टर ने जानकारी से इनकार कर दिया और इंस्पेक्टर ने कह दिया कि थाने आकर शिकायत करें।
फोन में बहस होने के बाद बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। थोड़ी देर बाद ही व्यापार संघ प्रमुख अजय गुप्ता भी थाने पहुंचे। समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा इंस्पेक्टर को धमकाने लगे। बीजेपी नेता ने अंगुली दिखाते हुए इंस्पेक्टर से कहा पुलिस को उसका काम अच्छे से करना चाहिए। कोई आपको फोन पर शिकायत कर रहा है, तो आप उस पर कार्रवाई करोगे या फिर ये कहोगे कि थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराओ। बसों में क्या जा रहा है, यह हमें नहीं, आपको देखना चाहिए। आप लोग बाइक और कार का चालान करते हैं। आपकी नाक के नीचे यह सब कुछ हो रहा है। GST चोरी चल रही है। उन्होंने कहा कि मैं आपका मान मर्दन (बेइज्जती) करने नहीं आया हूं। आपको बताने आया हूं कि पुलिस की ड्यूटी क्या होती है। आप मुझसे जब इस तरह की बात कर रहे हो, तो आम आदमी से क्या ही बात करते होगे। आपको पावर मिली है, सही इस्तेमाल करो।