22.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

अयोध्या: रामलला के दर्शन का वक्त बदला

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है….
ये बदलाव 3 अक्टूबर से शुरू होगा. श्रीराम ट्रस्ट ने नया टाइम टेबल जारी किया है.

नवरात्रि के पहले दिन प्रातः 4:30 से 4: 40 तक मंगला आरती होगी . इसके बाद पट बंद हो जाएंगे और राम लला का अभिषेक श्रृंगार होगा।

सुबह 6:30 श्रृंगार आरती होगी. सुबह 7:00 से दर्शन शुरू होगा जो 9:00 तक चलेगा. 9:00 बजे एक बार फिर मंदिर के पट बंद होंगे और अगले 5 मिनट तक राम लला को भोग लगाया जाएगा. 9:05 पर फिर मंदिर के पट खुलेंगे और 11:45 तक दर्शन हो सकेंगे. 11:45 से 12:00 तक रामलला को राजभोग के लिए एक बार फिर पट बंद होगा और 12:00 बजे दर्शन आरती होगी. 12:15 से फिर दर्शनार्थ 12:30 तक दर्शन कर सकेंगे. 12:30 से 1:30 तक रामलला विश्राम करेंगे और पट बंद रहेंगे।

1:30 से 4:00 तक दर्शनार्थ मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद मंदिर 5 मिनट के लिए फिर बंद होगा. 4:05 से 6:45 तक फिर से दर्शन शुरू होगा. 6:45 से 7:00 बजे तक 15 मिनट के लिए बंद रहेंगे इस समय भोग लगाया जाएगा. शाम 7:00 बजे संध्या आरती होगी. शाम 7:00 से 8:30 तक लगातार दर्शन होगा. 9:00 बजे से दर्शनार्थियों का मंदिर में रवेश बंद हो जाएगा. 9:30 पर भगवान के भोग के बाद शयन आरती होगी और 9:45 रामलला के शयन के लिए मंदिर का पट बंद हो जाएगा.

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »