अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, उसके लिए वोटों की गिनती जारी है। डोनाल्ड ट्रंप फिर से राष्ट्रपति की कुर्सी को बरकरार रखेंगे या फिर जो बाइडेन होंगे सत्ता पर काबिज, इसके लिए अब भी सस्पेंस बरकरार है। मगर कुछ राज्य ऐसे हैं, जो तय कर देंगे कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। यूं कहा जाए कि इन्हीं राज्यों से व्हाइट हाउस का रास्ता गुजरता है। ऐरिजोना, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना और नेवादा जैसे पांच राज्यों से व्हाइट हाउस का रास्ता गुजरेगा, यही वजह है कि सबकी नजरें इन राज्यों पर टिकी हैं।
ऐरिजोना: अभी करीब 2.5 लाख वोटों की गिनती की जानी है। असोसिएटेड प्रेस और फॉक्स न्यूज के मुताबिक यहां बाइडेन की जीत हो चुकी है। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक बाइडेन 45,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
जॉर्जिया: जॉर्जिया में मेल-इन बैलट में भारी इजाफा देखा गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप यहां बाइडेन ट्रंप से आगे चल रहे थे। जॉर्जिया सेक्रटरी ऑफ स्टेट के ऑफिस ने बताया है कि सात काउंटीज में 18,936 ऐब्सेंटी बैलट गिने जाने हैं। मगर अब खबर है कि जॉर्जिया में दोबारा गिनती कराई जाएगी।
पेंसिल्वेनिया: पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की बढ़त कम होती जा रही है। शुरुआती दौर में उन्होंने भारी बढ़त हासिल की थी, लेकिन अब बाइडेन उनसे सिर्फ 22 हजार वोट पीछे हैं। अभी मेल-इन वोटों की गिनती होनी है।
नॉर्थ कैरोलिना: चुनाव के नतीजे सबसे आखिर में नॉर्थ कैरोलिना में घोषित किए जाएं। दरअसल, यहां ऐसे मेल-इन बैलेट को गिनने के लिए 12 नवंबर तक का समय तय किया गया है, जिन पर मंगलवार का पोस्टमार्क है। यहां ट्रंप के जीतने की ज्यादा संभावना है।
नेवादा: नेवादा में बाइडेन आगे चल रहे हैं, लेकिन ट्रंप उनसे सिर्फ 11 हजार वोट पीछे हैं। अभी 1.9 लाख बैलेट की गिनती की जानी है। ऐसे में ट्रंप आगे निकल सकते हैं। नेवादा में भी मंगलवार को पोस्टमार्क किए गए मेल-इन बैलेट के 12 नवंबर तक आने पर उनकी गिनती की जाएगी।
वोटों की गितनी को लेकर कहां-कहां है विवाद?
मिशिगन : इलेक्टोरल कॉलेज वोट- 16
पेन्सिल्वेनिया: इलेक्टोरल कॉलेज वोट- 29
विस्कॉन्सिन: इलेक्टोरल कॉलेज वोट 10