फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट अब करीब आ चुकी है। फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले मेकर्स जबर्दस्त तरीके से इसके प्रमोशन में जुटे हैं। तिरुपति में ‘आदिपुरुष’ का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अतुल इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से तिरुपति तक बाइक से आए हैं।
तिरुपति पहुंचने के बाद अतुल का जोरदार स्वागत हुआ है। बता दें कि वह फिल्म की टीम और अपने भाई अजय के साथ इस इवेंट में शिरकत करेंगे। प्री-रिलीज इवेंट की बात करें तो इसका आयोजन छह जून को होगा। बता दें कि ‘आदिपुरुष’ की कहानी रामायण से प्रेरित है। इसमें प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, कृति सेनन माता सीता का रोल अदा करेंगी।