राजद्रोह के मामले में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत 10 लोग आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे. पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने इस मामले में सभी को 15 मार्च को तलब किया है था. इन सभी पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 124A, 323, 465, 471, 143, 149, 147, 120B के तहत चार्जशीट दायर की है.