दोनों प्रदेशों के बीच यात्री बस सेवा को लेकर हुआ MOU,यूपी और हिमाचल प्रदेश के बीच परिवहन सेवा को लेकर 20 वर्ष के लिए समझौता।6 मई 1985 के समझौते की तिथि समाप्त होने पर हुआ नया समझौता।हिमाचल प्रदेश के 19 मार्गों पर चलेंगी यूपी की 48 बसें।यूपी में 27 मार्गों पर हिमाचल प्रदेश की 70 बसों को चलाने की सहमति।