दुर्गमति एक बॉलीवुड हॉरर थ्रिलर-ड्रामा है, जो डायरेक्टर अशोक द्वारा, अभिनीत है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं।ये फिल्म तेलुगु तमिल फिल्म ‘भागमती’ की रीमेक फिल्म है। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा 30 नवंबर 2019 की गयी थी। फिल्म का पहला पोस्टर 9 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ हुआ है। 24 नवंबर 2020 इस फिल्म का टाइटल ‘दुर्गावती’ से ‘दुर्गमति’ कर दिया गया था। देश भर में महामारी के चलते, इस फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘अमेज़न प्राइम’ पर 11 दिसम्बर 2020 को रिलीज़ किया गया है।