फरदीन खान हाल ही में मुंबई में स्पॉट किए गए। इस दौरान फरदीन का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी चौंक गए। फरदीन ने अपना काफी वजन कम लिया है। फरदीन की फोटोज पर फैन्स एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा वे चाहते हैं कि फरदीन को अब फिल्मों में वापसी कर ली है।
फरदीन काफी समय से फिल्मों से दूर थे और ना ही वह किसी इवेंट में नजर आते थे। बता दें कि साल 2016 में फरदीन खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। फरदीन को इसके बाद काफी ट्रोल किया गया था।
ट्रोलर्स को दिया था करारा जवाब
ट्रोल होने पर फरदीन ने कहा था, ‘न तो मैं शर्मिंदा हूं और न ही डिप्रेस हूं। बता दूं कि वास्तव में मैं जीवन का सबसे खुशनुमा पल जी रहा हूं।’
फरदीन ने लिखा था कि मैं खुश हूं कि मैं आप सभी के लिए मनोरंजन बन गया हूं। अगर किसी का इस तरह मजाक उड़ाने से आपको अच्छा महसूस होता है तो आपको गंभीरता से अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।
फरदीन खान ने ट्रोलर्स को कायर बताते हुए लिखा था कि क्या ऐसे लोग सोशल मीडिया पर ऐसी बातें न करके किसी के सामने जाकर ये बातें कर सकते हैं?
उन्होंने लिखा था, ‘मुझे यकीन है कि 99 प्रतिशत लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि अगली बार लोग ऐसा करने से पहले सोचेंगे। अभी के लिए इतना ही काफी है। आपने सुना ही होगा कि वे लोग खुशकिस्मत होते हैं, जो खुद पर हंस सकते हैं, उन्हें खुश होने के लिए कभी संघर्ष नहीं करना पड़ता।’