पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में शुरू हुई अन्नपूर्णा दूध योजना (Annapurna Milk Scheme) को मौजूदा गहलोत सरकार ने खत्म करने का फैसला लिया है. यानी अब सरकारी स्कूल के बच्चों को दूध नहीं मिल सकेगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि अब जब स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को सिर्फ मिड-डे मील ही दिया जाएगा. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने इसे लेकर पूर्व में ही प्रस्ताव आगे बढ़ा दिया था. लेकिन अब मुख्य सचिव की ओर से इस स्कीम को बंद करने के लिए अंतिम मुहर भी लगा दी गई है. लिहाजा सरकार के स्कूल खोलने के फैसले के बाद अब जब पहली से आठवी तक के बच्चे स्कूल जाएंगे, तो उन्हें सिर्फ मिड- डे ही दिया जाएगा.
बच्चों के लिए शुरू होगी नई योजना-मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की गहलोत सरकार की ओर से इसे लेकर नई योजना प्रस्तावित की गई है, जिसमें बच्चों को फल और मिठाई दी जा सकती है. लेकिन इस मामले में अभी योजना का प्रारूप सामने नहीं आ पाया है. ऐसे में विद्यार्थियों की फिलहाल मिड डे मिल ही दिया जाना संभव हो पाएगा.
ये थी अन्नपूर्णा दूध योजना