कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट कमेटी के बृहस्पतिवार को लिए एक फैसले से देश में वैक्सीनेशन को रफ्तार देने में मदद मिल सकती है. दरअसल एक्सपर्ट कमेटी ने फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज से कहा है कि स्पूतनिक लाइट का भारत में अलग से तीसरे फेज का ट्रायल करने की जरूरत नहीं है. इस वैक्सीन के रूस में किए गए ट्रायल डेटा को ही पेश किया जा सकता है. ये डेटा ही वैक्सीन को मार्केट ऑथोराइजेशन देने के लिए पर्याप्त होगा. बता दें स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज वैक्सीन है.
सिंगल शॉट वाली इस वैक्सीन का एफिकेसी डेटा करीब 79.4 फीसदी पाया गया है. वहीं दो डोज वाली वैक्सीन का एफिकेसी रेड 97 फीसदी आया था.
ये डेटा वैक्सीन डेवलपर्स ने ही दिए हैं. डॉ. रेड्डीज ने भारत में स्पूतनिक-V का भारत में फेज 3 ट्रायल किया है. इसमें करीब 1600 लोगों को शामिल किया गया था. स्पूतनिक-V को अप्रल मध्य में भारत में इमरजेंसी यूज की अनुमति दे दी गई थी.