उत्तर प्रदेश के सीतापुर में छह साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में यह बच्ची अपने परिवार के साथ तिलक समारोह में आई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे अगवा कर लिया। आरोप है कि आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया।
रेप के दौरान बच्ची बेहोश हो गई। आरोपी उसे उसी हाल में वहीं छोड़कर फरार हो गया। कुछ समय बाद कुछ महिलाओं की बच्ची पर नज़र पड़ी। बच्ची की हालत को देखते हुए परिवारवाले उसे लेकर तत्काल लखनऊ चले गए। वहां उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो महिलाओं सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की है। आरोपी को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
UP में लगातार इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम दिया जा रहा है प्रशासन को और अवेयर होने की जरूरत है नहीं तो इसी तरह उत्तरप्रदेश की बेटी रेप का शिकार होती रहेगी और हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे