सर्दियों के मौसम आपके स्किन में सूखापन पैदा कर सकते हैं। अगर आप इस मौसमी समस्या से अपनी त्वचा को बचाने के लिए एक DIY उपाय की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए एक आदर्श उपाय लेकर आए हैं।जिससे न केवल आपकी त्वचा ड्राई होने से बचेंगी, बल्कि आपकी त्वचा ग्लो भी करने लगेगी। इस पैक को बनाना बहोत ही आसान है। और सबसे अच्छी बात ये है की,ये सभी सामग्री आपको अपने किचन में मिल जाएगी। तो आए इस पैक को बनाने का तरीका जानते है।
सामग्री
1 बड़ा चम्मच – चावल का आटा
1 बड़ा चम्मच – बेसन
2 बड़े चम्मच – दही
किसी भी तेल की 3-4 बूंदें
बादाम / जैतून / नारियल का तेल
लगाने का सही तरीका
पैक को अच्छी तरह मिक्स करें ,उसके बाद अपने उंगलियों की मदद से पूरे फेस पाए अप्लाई करते हुए पांच मिनट तक स्क्रब करें। और फिर 15 मिनट तक लगा रहने दें ,उसके बाद धोकर किसी मुलायम कपड़े से थपथपाते हुए पोछ ले। इसके बाद कोई भी कोल्ड क्रीम लगा लें।