वाराणसी
वाराणसी में गंगा की लहरों में आप शादी, रिंग सेरेमनी और बर्थडे पार्टी का जश्न भी मना सकेंगे। यूपी पर्यटन विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। वाराणसी से मिर्जापुर के बीच गंगा की लहरों में इसके लिए रो-रो क्रूज का संचालन किया जाएगा। पायलट प्रॉजेक्ट के तहत मार्च महीने से इसकी शुरुआत हो जाएगी।
शुरुआत में दिन में एक बार होगा संचालन
शुरुआती दौर में दिन में एक बार इस क्रूज का संचालन होगा। बाद में डिमांड को देखते हुए पर्यटन विभाग इस पर आगे का फैसला करेगा। पर्यटन विभाग द्वारा गंगा में चलाए जाने वाले इस रो-रो क्रूज में 2 सौ लोग एक साथ सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही क्रूज में पर्यटन के लिहाज से अन्य जरूरी सुविधाएं भी होंगी। वाराणसी में गंगा की लहरों में पर्यटकों के लिए ये रो-रो क्रूज अब तक का सबसे बड़ा क्रूज है।अगले महीने से गंगा में रो-रो क्रूज चलाने की योजनावाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि अगले महीने से गंगा में रो-रो क्रूज चलाने की योजना है। सरकारी स्तर पर इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। क्रूज के संचालन से जुड़ा शेड्यूल और किराया भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा। इससे जुड़े टेंडर की प्रकिया भी जल्द ही पूरी होगी।एक साथ दो-दो क्रूज की सौगातपीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी पर्यटन विभाग प्रयासरत है। काशी में मार्च महीने से गंगा में पर्यटन विभाग का दो-दो क्रूज पर्यटकों को गंगा में सैर कराएगा। पहले क्रूज ‘फेरीवाला’ का संचालन अस्सी से राजघाट के बीच होगा, जबकि दूसरा वाराणसी से चुनार के रास्ते मिर्जापुर यानी पर्यटकों को काशी विश्वनाथ के दरबार से शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी के दरबार तक ले जाएगा।