वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जमकर रिकॉर्ड बने और टूटे। एक तरफ जहां टिम साउदी ने शुभमन गिल को आउट करके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किये, तो वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से आईसीसी मुकाबलों के फाइनल में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा। शमी आईसीसी फाइनल में भारत की ओर से 4 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 7, 172 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही केन विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
टेलर ने पूरे किये 18 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन
टिम साउदी के 600 शिकार
न्यूजीलैंडड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल (8) को पगबाधा आउट करते ही अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अभी तक साउदी ने 79 टेस्ट मैचों में 312 विकेट, 143 वनडे में 190 विकेट तो वहीं 83 टी-20 इंटरनेशनल में 99 विकेट चटकाए हैं। उनसे पहले ये कारनामा पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी कर चुके हैं, जिनके नाम 696 विकेट हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सर रिचर्ड हेडली आते हैं, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 589 विकेट झटके थे।
विलियमसन न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 177 गेंदों में 49 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। वह न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 7172 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अब उनके नाम 85 टेस्ट में 7178 रन दर्ज हो गए हैं। इस लिस्ट में रोस टेलर का पहला नंबर है। उनके नाम 7517 रन दर्ज हैं।
शमी ने बनाया रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी आईसीसी फाइनल में भारत की ओर से 4 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम था। मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 विश्व कप फाइनल में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद इरफान पठान ने 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में 16 रन देकर 3 विकेट लेने का कमाल किया था। आर पी सिंह ने भी 2007 वर्ल्ड टी-20 फाइनल में 26 रन देकर 3 विकेट लेने का रिकॉ़र्ड बनाया था।
वहीं, वेंकेटेश प्रसाद ने 2000 में खेले गए चैंपियनशिप फाइनल में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे। 2002 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हरभजन सिंह ने 27 रन देकर 3 विकेट लेने का कमाल किया था। मदन लाल ने 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में 44 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
विराट का भी अनूठा रिकॉर्ड
विराट इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई कप्तान बन गए हैं। हालांकि, इससे पहले भी इस रिकॉर्ड पर भारत का ही कब्जा था। विराट से पहले धोनी दूसरे नंबर पर थे, तो अजहरुद्दीन तीसरे नंबर पर थे। लेकिन अब विराट ने इन दोनों को पीछे छोड़कर पहली पायदान पर कब्जा कर लिया है।
इशांत ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
इशांत शर्मा भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर भारत की ओर से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कॉन्वे का विकेट हासिल करने के साथ ही इंग्लैंड में इशांत शर्मा के विकेटों की संख्या 44 हो गई है।इससे पहले इंग्लैंड में कपिल देव ने 43 टेस्ट विकेट हासिल किए थे और वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे। बताना चाहेंगे कि इंग्लैंड की धरती पर इशांत शर्मा 13वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने के मामले में भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर हैं। अनिल कुंबले ने 10 टेस्ट में 36 विकेट लिए हैं। बिशन सिंह बेदी 35 विकेट लेकर चौथे और जहीर खान 31 विकेट लेकर पांचवें पायदान पर हैं।