लखनऊ: बड़ी संख्या में पिकप भवन पहुंचे अभ्यर्थी। कई भर्ती प्रक्रिया की मांग पर धरना दिये।धरने में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल। गन्ना पर्यवेक्षक 2016 व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती प्रकिया की मांग पर धरना। अभ्यर्थियों का आरोप,,सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते काटते हो रहे परेशान। न शासन न सरकार दे रही ध्यान। जबतक हम सभी की मांगों पर अमल नहीं किया जाता धरना जारी रहेगा।