मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश सरकार के नियोजन विभाग की ओर से तीन दिवसीय मेगा सेमिनार के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि पूर्वांचल पूर्ववर्ती सरकारों की विकृत सोच के चलते पिछड़ता चला गया। गलत धारणा बनाकर पूर्वांचल के विकास को अवरूद्ध किया गया। जबकि विकास और समृद्धि की यहां प्रचूर संभावनाएं हैं। अब पूर्वांचल तेजी से तरक्की कर रहा है। पूर्वांचल को देश का सबसे समृद्ध क्षेत्र बनाएंगे।
मुख्यमंत्री गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में ‘पूर्वांचल का सतत विकास: मुद्दे, रणनीतियां और आगे का रास्ता’ विषयक सेमिनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में विकास का प्रचूर संभावना है। जल, जंगल, जमीन की प्रचूरता के बीच विकास की गंगा बहाएंगे। पूरी दुनिया पूर्वांचल का अनुसरण करेगी। पूर्वांचल में भगवान राम, बुद्ध, गोरख से लेकर कबीर तक पैदा हुए। बुद्ध के छह प्रमुख तीर्थ स्थानों में से पांच पूर्वांचल में हैं। ऐसे में हम पिछड़े और गरीब कैसे हो सकते हैं। योगी ने कहा कि पूर्वांचल को यहां के जिम्मेदारों, नौकरशाहों और पूर्ववर्ती सरकारों के प्रतिनिधियों ने पीछे किया है।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर है जोर, पूर्वांचल, लिंक एक्सप्रेस वे पर चल रहा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर है। प्रदेश में 9 क्लाइमेट जोन हैं। इसका उपयोग किया जा रहा है। देश में पहला जलमार्ग वाराणसी से हल्दिया के बीच शुरू हुआ है। प्रदेश में कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है। पिछड़े इलाकों में शुमार पूर्वांचल और बुंदेलखंड में एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस को लिंक एक्सप्रेस से जोड़ कर औद्योगिक विकास का खाका तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन कर तैयार है। प्रदेश में आठ एयरपोर्ट संचालित हैं। 20 जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। योगी ने कहा कि ऑप्टिकल फाइबर से गाँव को जोड़ रहे है। कॉमन सर्विस सेंटर से रोजगार के साथ सुविधाएं भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना में हेल्थ को लेकर चर्चाएं हुई हैं। हमनें कोरोना के साथ ही इंसेफेलाइटिस पर काबू पाया है। आज कई जिलों में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। आने वाले दिनों में हेल्थ सेक्टर में सुधार दिखेगा। मेडिकल कॉलेजों को सफेद हाथी नहीं बनने देंगे।
आत्मनिर्भर भारत का आधार बन रहा ओडीओपी
मुख्यमंत्री ने एक जिला एक उत्पाद का जिक्र करते हुए कहा कि तीन साल पहले जिलों में औद्योगिक विकास को लेकर चर्चा हुई तो अधिकारी कुछ बोलते नहीं थे। काम शुरू हुआ तो 75 जिलों में से 57 में परम्परागत उद्योग का चिन्हांकन हुआ। जहां उद्योग नहीं थे, वहा के उत्पाद को देखते हुए कार्ययोजना बनाई गई। आज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पीएम के आत्मनिर्भर भारत का आधार बन रहा है। स्थानीय उत्पाद को रोजगार से जोड़ने से ही तरक्की संभव है।
कुंभ में भगदड़ की धारणा को बदला
प्रयागराज के कुंभ का मतलब पूर्ववर्ती सरकारों में भगदड़ और गंदगी हुआ करती थी। देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने कुंभ में साफ-सफाई के साथ स्वच्छ गंगा को देखा। प्रदेश सरकार ने कुंभ की धारणा को बदला है। अयोध्या की दिवाली को लेकर पूरे दुनिया में चर्चा है। काशी की देव दिवाली का लोग अनुसरण कर रहे हैं।
कहां स्कूल बंद करने के प्रस्ताव थे, अब कायाकल्प हो रहा
प्राथमिक स्कूलों की दशा को लेकर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल पहले मेरे पास प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव अधिकारी दे रहे थे। उत्तर प्रदेश के 1.58 लाख विद्यालयों में कायाकल्प योजना से सुधार हुआ है। तीन वर्षों में प्राथमिक स्कूलों में 54 लाख बच्चे बढ़े हैं।