महिला,बाल संरक्षण गृहों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश- प्रभारी मंत्री,विभागीय अधिकारी गण, बाल संरक्षण गृहों/महिला संरक्षण गृहों का निरीक्षण करें,संरक्षण गृहों में निवासरत बच्चों/बेटियों/महिलाओं से संवाद करें,उनकी जरूरतों अपेक्षाओं को पूरी करें. राज्य सरकार द्वारा इन बच्चों/बेटियों के विकास के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं. सीएम योगी ने घोषणा की है “स्वजनो को खोने वाले अनाथों की नाथ है प्रदेश सरकार”|