मथुरा: सांसद हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं. ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ब्रांड एम्बेसडर बनने पर हेमा मालिनी ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और ब्रज की जनता का आभार जताया है.
14 फरवरी को हुई थी बैठक
सीएम योगी की अध्यक्षता वाले ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड की बैठक 14 फरवरी को वृंदावन में हुई थी.बैठक में शैलजाकांत मिश्र ने सांसद हेमा मालिनी से ब्रज तीर्थ विकास परिषद का ब्रॉड एंबेसडर बनने का आग्रह करते हुए प्रस्ताव दिया था.
तीर्थ स्थलों का विकास है प्राथमिकता
बता दें कि, हाल ही में एबीपी नेटवर्क के कार्यक्रम ‘शास्त्रार्थ’ में हेमा मालिनी ने कहा था कि मथुरा का सांसद बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है. एबीपी के मंच से उन्होंने बताया था कि सरकार मथुरा में किस तरह से विकास कार्यों को करवा रही है. उन्होंने कहा था कि मथुरा में तीर्थ स्थलों का विकास उनकी प्राथमिकता में है.