ब्रेकिंग — 25 वर्षीय युवक को मारी गई गोली।पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अंकुर तिवारी को गोली मारी गई,डीसीपी पूर्वी कार्यालय के नजदीक जयपुरिया स्कूल के गेट के सामने बदमाशों ने गोली मारी,अंकुर नामक युवक के कमर पर गोली लगी,विभुतिखंड में किराए पर निवास कर रहे युवक को गोली मारी,बदमाश अंकुर तिवारी को गोली मारकर फरार मौके से हुए ,घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया,बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस चेकिंग करने के निर्देश दिये गए,गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विनीतखंड की घटना।