पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 54,069 नए मामले सामने आए हैं वहीं 1,321 लोगों की मौत हुई है बीते 24 घंटे में 68,885 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए हैं देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 6,27,057 है वहीं कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 2,90,63,740 है देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हो गई है देश में अब कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30 करोड़ के पार हो गए हैं देश में फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 96.61 फीसदी हो गया है।