पहली बार देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 1 लाख 85 हजार 104 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही 82 हजार 231 ठीक हुए और 1026 की मौत .देश में अब तक 1 करोड़ 38 लाख 70 हजार 731 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 72 हजार 114 हो गई है. अब तक 1 करोड़ 23 लाख 32 हजार 636 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13 लाख 60 हजार 330 हो गई है.कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है. कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है.