नई दिल्ली
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए 700 से ज्यादा कंपनियों को तैनात किया जा रहा है।
सीआरपीएफ के 82 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, 725 कंपनियों में से 499 कंपनिया राज्य में पहले ही पहुंच चुकी हैं, जबकि बाकी अपने रास्ते पर हैं। एक कंपनी में 72 जवान होते हैं। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से आठ चरणों में मतदान होगा।
चुनाव के दौरान हिंसा के खतरे की आशंका के मुद्दे पर उन्होंने कहा, राज्य के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों में खतरे का आंकलन किया जाता है और वे उसी आधार पर तैनाती का निर्णय लेते हैं।
हमारे पास ऐसा कोई आंकलन नहीं है कि कौन सा चरण अधिक चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने हालांकि कहा, हम शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम खुफिया जानकारी इकट्ठा नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 13 से ज्यादा लोगों को वीआईपी सुरक्षा प्रदाश की गयी है।