एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर स्थित भगवती बाग में संचालित नकली मोबिल आयल फैक्ट्री के तार छत्ता से जुड़े थे। फैक्ट्री को जीनखाना के पास गुलाबखाना का रहने वाला जीशान संचालित कर रहा था। गिरोह जले हुए इंंजन आयल का शोधन करके उसे नामचीन कंपनियों की पैकिंग में बाजार में बेचता था। पुलिस ने नकली मोबिल को बनाने और बेचने से जुड़े 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया। रविवार को पुलिस ने दस आरोपितों को जेल भेजा, जबकि एक आरोपित नाबालिग होने के चलते उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि नकली मोबिल आयल फैक्ट्री मामले में एक नाबालिग समेत 11 लोगाें को पकड़ा है।भगवती बाग में संचालित फैक्ट्री का कहीं पंजीकरण नहीं था। फैक्ट्री में जले हुए इंजन आयल का शोधन करने के बाद उसे नामचीन कंपनियों के डिब्बे में भरकर बाजार में बेचा जाता था। नकली मोबिल आयल आगर के अलावा आसपास के जिलों और राज्यों में भी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा जाता था।
पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि कमला नगर निवासी अजय गर्ग की एत्माद्दौला इलाके में सीमा ऑयल फैक्ट्री है। वाहनों की सर्विस के दौरान उससे निकलने वाले खराब आयल को मैकेनिक अपने पास एकत्रित कर लेते हैं। इस जले हुए आयल को वह सीमा आयल फैक्ट्री इसका शोधन किया जाता है। शाेधित होने के बाद यह आयल मशीनों के कल पुर्जों में डालने के काम आता है। नकली मोबिल आयल की फैक्ट्री संचालित करने वाला जीशान और उसके साथी इस आयल को वहां से सस्ते में खरीदते थे। इसे अपनी फैक्ट्री में नामचीन कंपनियों के डिब्बों में पैक करते थे। ग्राहक को शक न हो इसलिए आरोपित नामचीन कंपनियों की कीमत पर ही आयल को बेचते थे। एसएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना जीशान हाथ नहीं आया है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पंकज कुशवाहा निवासी ट्रांस यमुना कालोनी, अजय गर्ग निवासी कमला नगर, नदीम निवासी जीनखाना छत्ता, कासिम, रेहान और मोनू निवासी इस्लाम नगर एत्माद्दौला, सादिक निवासी हींग की मंडी, साबिर निवासी सुशील नगर एत्माद्दौला, अमान निवासी घटिया मामू भांजा, सोहेल निवासी पाय चौकी को जेल भेज दिया। जबकि एक अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
ये हुआ बरामद
70 पेटी हीरो 4टी प्लस बाइक इंजन आयल (प्रत्येक पेटी में 20 डिब्बे) दो सौ लीटर वाले पांच आयल भरे हुए ड्रम, इलेक्ट्रानिक मशीन ढक्कन लगाने वाली, 500 ढक्कन कैस्ट्रोल, 500 ढक्कन हीरो, 25 पेटी हीरो 4टी प्लस, 90 रैपर सीट हीरो 4टी प्लस आदि।