झारखंड के किसानों के लिए हेमंत सोरेन सरकार बड़ी सौगात लाई है. किसानों के 50 हजार रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने की सरकार ने घोषणा कर दी है. ‘कृषि ऋण माफी योजना’ के तहत सरकार ने 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की है. ऋण माफी की यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसमें कोई पदाधिकारी शामिल नहीं होगा.