श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। मौके से सुरक्षाकर्मियों ने एके 47 समेत कई हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। कुछ दिन पहले ही ये आतंकी पीर पंचाल इलाके से घुसपैठ करके इस तरफ दाखिल हुए थे। तीनों आतंकी साउथ कश्मीर जाने की फिराक में थे। इन आतंकियों का मकसद जिला विकास परिषद (DDC) चुनावों में खलल डालने और खून-खराबा करना था। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों को पुंछ के मुगल रोड के पोशाना और डोगरां इलाके में कुछ संदिग्ध हलचल देखे जाने की खुफिया जानकारी मिली। इस बीच पुलिस को एक परिवार की तरफ से शिकायत मिली की तालिब हुसैन नाम का युवक 9 दिसंबर से लापता है और वह उसी इलाके से लापता था। सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध हलचल के मद्देनजर तत्काल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू करने का फैसला किया।पोशाना और डोगरां इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान खुद को घिरता देश आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने इन आतंकियों से आत्म समर्पण की अपील की लेकिन वो नहीं माने और लगतार फायरिंग करते रहे। इस फायरिंग में दो पाकिस्तानी आंतकी मौके पर ही मारे गए जबकि सुरक्षाकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक आंतकी को जिंदा पकड़ लिया।