भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाजी पार्थिव पटेल ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा लिखा जिसमें क्रिकेट कैरियर के दौरान जुड़े लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
‘आज के दिन मैं ठहर कर देखता हूं कि अभी तक मैंने कितनी यात्रा की है। मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। वह हमेशा मेरे साथ थे। आज मैं इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी फाॅर्मैट से संन्यास की घोषणा करता हूं। इस मौके पर मैं बहुत से लोगों के प्रति आभार प्रकट कर रहा हूं।’
पार्थिव ने लिखा, ’17 की उम्र में बीसीसीआई ने मुझमें मुझमें विश्वास किया। बहुत कम उम्र में मुझे मौका देने के लिए आभार। मैं उन सभी कप्तानों का प्रति आभार प्रकट करता हूं जिनके नेतृत्व में मैंने खेला। विशेषकर दादा का जिनकी कप्तानी में मैंने पहला मैच खेला। मैं अपने साथ खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का आभार प्रकट कर रहा हूं। जिन्हें मैं आज अपना दोस्त कह सकता हूं। साथ ही विपक्षी टीम के खिलाड़ियो का भी धन्यवाद।’
वह लिखते हैं, ‘मैं आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी और उनके मालिकों को भी धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने मेरा ध्यान रखा। मैं सभी कोच, फिजियो, ट्रेनर, के प्रति आभार प्रकट करता हूं जिनकी कोचिंग ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे खेल से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। इस पूरी यात्रा के दौरान सभी जुड़े रहने वाले स्पांसर का भी आभार। प्रशंसकों के लिए ढेर सारा प्यार।’
पार्थिव आगे लिखते हैं, ‘मैं गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का आभारी हूं जो मेरे साथ इस पूरीयात्रा के दौरान खड़े रहे। मेरे पिता की हमेशा से यह इच्छा रही कि मैं भारत के लिए खेलूं। उन्होंने मेरे अंकल के साथ मिलकर वह प्रयास किया जो सीमित संसाधन में संभव था। मैं अपनी मां, बहन और पत्नी को शुक्रिया नहीं कह सकता। उनके त्याग की वजह से मैं क्रिकेट खेला पाया। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास कुछ है अलविदा कहने के लिए