केरल में स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। कहीं एनडीए ने बढ़त बनाई है तो कहीं एलडीएफ ने। यूं तो मतगणना अभी भी जारी है लेकिन कोच्चि निकाय के नॉर्थ आइलैंड वॉर्ड से कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस वॉर्ड से कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी एन वेनुगोपाल को बीजेपी के प्रत्याशी ने महज 1 वोट से हरा दिया है।
एक वोट से बीजेपी के हाथों हारने वाले कांग्रेसी प्रत्याशी एन वेनुगोपाल ने कहा, ‘यह जीती हुई सीट थी। मैं नहीं बता सकता कि क्या हुआ। पार्टी में कोई समस्या नहीं थी। समस्या वोटिंग मशीन में थी। यह बीजेपी की जीत का कारण हो सकता है। मैंने अभी वोटिंग मशीन को लेकर कोर्ट जाने के बारे में फैसला नहीं लिया है। मैं पहले देखूंगा कि असल में क्या हुआ।’
केरल में 21 हज़ार 893 वॉर्ड्स के लिए स्थानीय निकाय चुनाव 3 चरणों में हुए थे। तीसरे और आखिरी चरण में 78.64 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं दूसरे चरण में 76.38 प्रतिशत और पहले चरण में 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव में सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ और बीजेपी के पास अपना दमखम दिखाने का मौका है। दरअसल, माना जा रहा है कि यह नतीजे राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों का ट्रेलर होगा।