नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में बीते दो सप्ताह में कई सिलेब्रिटीज उतरी हैं। दिलजीत दोसांझ और गुरदास मान जैसे पंजाबी सितारे पिछले दिनों दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे थे। अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी किसानों का समर्थन करने सिंघू बॉर्डर पहुंची हैं। किसानों के साथ धरने पर बैठने की अपनी तस्वीरें भी स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा, सोनू सूद और हंसल मेहता जैसे सितारों ने भी किसानों का समर्थन किया था। हालांकि इन सभी सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ही किसानों की मांगों को जायज ठहराया था। लेकिन स्वरा भास्कर ने इन सबसे अलग धरना स्थल पर ही जाने का फैसला लिया।
राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर राय रखने वालीं स्वरा भास्कर ने हाल ही में किसान आंदोलन पर टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत की भी निंदा की थी। आंदोलन में शामिल होने वालीं स्वरा भास्कर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में सिंघू बॉर्डर और किसान आंदोलन लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘किसानों और बुजुर्गोों के संकल्प को देखने का एक दिन मौका मिला।’ स्वरा भास्कर से पहले गुरदास मान और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी किसानों के आंदोलन में पहुंचे थे। यही नहीं आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे दिलजीत दोसांझ ने प्रदर्शनकारियों की व्यवस्था के लिए 1 करोड़ रुपये डोनेट करने का भी ऐलान किया था।
दिलजीत ने किसानों का समर्थन करते हुए आंदोलन में कहा था, ‘हमारी सरकार से एक ही मांग है किसानों की बातों को मान लिया जाए। हर कोई यहां शांतिपूर्ण तरीके से बैठा है और पूरा देश किसानों के साथ था।’ बता दें कि दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच इस मुद्दे पर तीखी झड़प भी देखने को मिली थी।
दरअसल कंगना रनौत ने एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की दादी बताते हुए ट्वीट किया था। इस ट्वीट को उन्होंने डिलीट भी कर दिया था, लेकिन वह तब तक विवाद में घिर चुकी थीं। दिलजीत दोसांझ ने इस ट्वीट को लेकर कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए कहा था कि किसी को कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए। इसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने उन्हें करण जौहर का पालतू तक करार दे दिया था।