बेतिया में मुखिया पति को हत्या की धमकी मिली है। यह किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही पंचायत के एक युवक ने दी। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी। युवक ने कहा कि राजू चौधरी को गोली मार देंगे। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत की है। मुखिया पति ने पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामले में माधोपुर पंचायत के मुखिया पति राजू चौधरी ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर अपने पंचायत के दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मझौलिया थानेदार अभय कुमार ने बताया कि पीड़ित मुखिया पति के आवेदन के आलोक में पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अनुसंधान में जुट गई है।
आरोपी ने पूर्व मुखिया की प्रशंसा की
मुखिया पति ने बताया कि उनके पंचायत के राजा बाबू और भागीरथ दास ने फेसबुक पर दो अलग अलग वीडियो जारी की। इसमें मुझे जान से गोली मारने के लिए धमकी दी है।फेसबुक वीडियो में आरोपी ने पूर्व मुखिया की प्रशंसा की। तो वही स्पष्ट शब्दों में मुझे जान से गोली मारने की बात कह रहा है। आरोपी बोल रहा है कि गोली मार देंगे तो राजु चौधरी मेरा क्या उखाड़ लेगा। इस धमकी के बाद से मेरा सभी परिवार सदमे में पड़ गया है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे।