बढ़ती बेरोजगारी और नशे पर युवा कांग्रेस शुरू करेगी देशव्यापी आंदोलन
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया- काला धन लाने की बजाय मोदी सरकार ने विदेशों से नशीले पदार्थ मंगवाए
नई दिल्ली 17 अक्टूबर 2024
देश के युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी और नशे के मुद्दे को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस 16 अक्टूबर से देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। आंदोलन की शुरुआत नई दिल्ली के जंतर-मंतर से होगी और यह देश के हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचेगा।
यह जानकारी भारतीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भानु चिब ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान उन्होंने इस आंदोलन से जुड़ा पोस्टर भी जारी किया।
चिब ने कहा, देश के युवा दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर है, वहीं दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर नशे की लत फैल रही है।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, नरेंद्र मोदी का वादा था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, विदेशों से काला धन वापस लाएंगे। ये वादे तो पूरे नहीं हुए, बल्कि इसके उलट नौकरियों की जगह युवाओं को नशा मिला है। विदेश से काला धन आने की जगह भारी मात्रा में ड्रग्स आई है। उन्होंने कहा, नशा समाज के लिए घातक साबित हो रहा है।
चिब ने कहा, पिछले दस वर्ष में देश के युवाओं को सिर्फ धोखा मिला है। इसलिए युवा कांग्रेस द्वारा “नौकरी दो, नशा नहीं” नामक राष्ट्रव्यापी आंदोलन कल 16 अक्टूबर को नई दिल्ली के जंतर-मंतर से शुरू किया जा रहा है। यह आंदोलन देश के हर राज्य, जिले और हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यह युवाओं में जागरुकता पैदा करने और सरकार को उसकी गहरी नींद से जगाने के लिए किया जा रहा है।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, देश में एक झूठा डर पैदा किया जा रहा है कि धर्म खतरे में है। वास्तव में देश के युवाओं का भविष्य खतरे में है, जो बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं और जिन पर नशे की लत का जोखिम मंडरा रहा है।