18.1 C
Delhi
Thursday, November 21, 2024

बनारस के युवा रंगबाज, ये खबर आपके लिए… मुश्किल में फंस सकते हैं ‘धूम मचाले’ जैसे प्रेशर हॉर्न लगवाने वाले…

वाराणसी, 6 अक्टूबर 2024, रविवार। बनारस में फट-फट की आवाज और प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों पर प्रशासन ने लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। अब ऐसे लोगों पर मोटी रकम चालान के रूप वसूली जाएगी। वहीं, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा परिवहन विभाग द्वारा बीते वर्ष दिसम्बर में चिह्नित नौ ब्लैक स्पॉट्स पर लोकनिर्माण विभाग की ओर से अब तक कार्रवाई नहीं किये जाने पर नाराज हो गए। उन्होंने इसके लिए एक्सईएन से स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही निराकरण के लिए तीन दिन का समय दिया है। इस बीच कार्रवाई नहीं होने पर मंडलायुक्त ने संबंधित के खिलाफ निलम्बन का निर्देश दिया है।
अनफिट वाहन चालकों का जब्त करें लाइसेंस
मंडलायुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए अफसरों से कहा कि वाहन चालकों का राजकीय चिकित्सालयों में स्वास्थ्य जांच कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण करायें। अनिफट पाये जाने पर उनके ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त करते हुए उनके फिट होने के बाद प्रस्तुतीकरण देने पर ही उनको ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाये। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण व अवैध बस एवं टेम्पो-टैक्सी अड्डा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें।
परिवहन विभाग के अफसर सड़क पर उतरें
मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग के अफसरों को सड़कों पर उतरने का निर्देश देते हुए सभी कामर्शियल वाहनों पर शत-प्रतिशत रिफ्लेक्टिव टेप लगाने को कहा है। उन्होंने प्रेशर हॉर्न तथा हूटर के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। कहा कि एक सप्ताह में शहर में पंजीकृत लगभग 80000 दो पहिया वाहनों को चेक करते हुए उनसे प्रेशर हॉर्न उतारें तथा मौके पर ही उनको नष्ट करें। उन्होंने ऐसे हार्न बेचने वालों के खिलाफ भी व्यापक अभियान चलाकर जब्त करने तथा प्रत्येक दिन की कार्रवाई से अवगत कराने को भी कहा है।
डिवाइडर पर लगाएं रिफ्लेक्टिव
मंडलायुक्त द्वारा सभी डिवाइडर पर रिफ्लेक्टिव टेप, डाईवर्जन बोर्ड लगाते हुए सर्विस लेन पर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित करने को कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरहुआ क्षेत्र में चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर एक सप्ताह में रिफ्लेक्टिव टेप लगाते हुए उसका उचित प्रबंध नहीं करने पर राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित प्राधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।
मिलेगी प्रोत्साहन राशि
मंडलायुक्त ने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस के सहयोग से अभियान चलायें। राजमार्गों आदि पर नशा स्पॉट को चिह्नित भी किया जाये, ताकि प्रतिदिन इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
20 साल तक के वाहनों को परमिट
संभागीय परिवहन प्राधिकरण की 113वीं बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा हुई। वाहन स्वामियों द्वारा देहात क्षेत्रों, चकिया-जमुई मार्ग, आशापुर-बलुआ मार्ग, बाबतपुर क्षेत्र, गाजीपुर की तरफ की बसों के संचालन तथा वाहनों के परमिट को लेकर वाहन स्वामियों तथा उनके संगठनों द्वारा अपनी बात रखी गयी। जिस पर मंडलायुक्त ने वाराणसी नगरीय क्षेत्र (जिसमें चार वर्ष मान्य) को छोड़कर नगर-निगम सीमा के बाहर 20 साल तक के वाहनों को परमिट देने को आदेशित किया तथा बाबतपुर के पास पंजीकृत ऑटो चालकों तथा उनके संगठनों को अपना स्टैंड बनाते हुए उनको चिह्नित ग्रामीण रूट पर चलने को निर्देश दिया है।
टोल प्लाजा पर नोडल अधिकारी करें नियुक्त
मंडलायुक्त ने सभी टोल प्लाजा पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए ओवर लोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाने को कहा है। उन्होंने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को ओवरलोड ट्रकों की सूची परिवहन विभाग को मुहैया कराने का निर्देश दिया, ताकि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
स्कूली वाहनों संग जारी करें नोटिस अभिभावकों को
मंडलायुक्त द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को लेकर स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए लगातार एक महीने तक उन सभी वाहनों को चिह्नित करने को कहा गया जिसमें क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाये गये हों। ऐसे वाहनों एवं अभिभावकों के खिलाफ बच्चे की जान खतरे में डालने पर नोटिस जारी करते हुए एफआईआर दर्ज कराने को कहा है, ताकि बच्चों के साथ होने वाले हादसों पर पूरी तरह रोक लगायी जा सके।
सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ गिरा
वाराणसी मंडल में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े व विश्लेषण प्रदर्शित किये गये जिसमें यूपी सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी लाये जाने का लक्ष्य के सापेक्ष वाराणसी मंडल में वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 अगस्त तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 0.35 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 0.43 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 0.28 प्रतिशत की कमी आयी है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »