लखनऊ, 25 जुलाई 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग को कड़ा अल्टीमेटम जारी करते हुए ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और बिजली कटौती पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी डिस्कॉम से विस्तृत रिपोर्ट तलब की। सीएम ने दो टूक कहा कि न तो बिजली की कमी है और न ही फंड की, फिर भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ट्रिपिंग और ओवरबिलिंग की शिकायतों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को समय पर सही बिल मिलना चाहिए। फॉल्स बिलिंग करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया गया। साथ ही, लाइन लॉस कम करने, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और स्मार्ट मीटरिंग को ब्लॉक स्तर तक विस्तार देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब तक 31 लाख उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से जुड़ चुके हैं।
सीएम ने घाटमपुर, खुर्जा, पनकी और मेजा परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता 16,000 मेगावाट को पार कर चुकी है। उन्होंने बिजली को केवल सेवा नहीं, बल्कि आम आदमी के सम्मान से जुड़ा मुद्दा करार दिया और हर मौसम में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।