N/A
Total Visitor
31.4 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

वक्फ बोर्ड पर योगी का हमला: भू-माफिया या मनमानी का खेल?

लखनऊ, 3 अप्रैल 2025, गुरुवार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला बोला है। प्रयागराज में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वक्फ बोर्ड को “भू-माफिया” करार दिया और सार्वजनिक जमीनों व ऐतिहासिक स्थलों पर उसके “मनमाने दावों” को लेकर आग उगल दी। योगी ने साफ लफ्जों में चेतावनी दी कि अब ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उनके शब्दों में आक्रोश और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था, “जो लोग राष्ट्र के प्रति वफादार हैं, वे हमेशा अपना रास्ता बना लेंगे, लेकिन वक्फ बोर्ड की मनमानी अब नहीं चलेगी।”

कुंभ की जमीन पर दावा, योगी का पलटवार

योगी ने वक्फ बोर्ड की हरकतों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा, “शहरों में जमीनों पर बेबुनियाद दावे करना तो जैसे वक्फ बोर्ड की आदत बन गई थी। कुंभ मेले की तैयारियों के दौरान तो हद ही हो गई—उन्होंने ऐलान कर दिया कि आयोजन की जमीन उनकी है। मैंने पूछा, क्या वक्फ बोर्ड अब भू-माफिया बन गया है?” सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने ऐसे अतिक्रमणों को बेरहमी से हटाया और माफियाओं को राज्य से खदेड़ दिया। “निषाद राज की पवित्र भूमि हो या कोई और जगह, वक्फ के नाम पर कब्जे की इजाजत नहीं दी जाएगी। कुंभ मेला भी उनकी आपत्तियों के बावजूद भव्य तरीके से हुआ,” योगी ने गर्व से कहा।

वक्फ संशोधन विधेयक के बीच गरमाई सियासत

योगी का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर देशभर में सियासी हंगामा मचा हुआ है। यह विधेयक हाल ही में लोकसभा में पारित हुआ और अब राज्यसभा में पेश किया गया है। योगी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, “हम पीएम और गृह मंत्री के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाने का बीड़ा उठाया। यह विधेयक एक ऐतिहासिक कदम है, जो लोकसभा से पास हो चुका है और जल्द ही राज्यसभा में भी मंजूरी पा लेगा।”

प्रयागराज में योगी का संदेश

योगी का यह हमला प्रयागराज दौरे के दौरान सामने आया, जहां वे भगवान राम और उनके करीबी साथी राजा निषादराज को समर्पित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यह आयोजन निषादराज की जयंती के मौके पर हुआ। इस मंच से योगी ने न सिर्फ वक्फ बोर्ड को निशाने पर लिया, बल्कि अपनी सरकार के सख्त रवैये का भी बखान किया। उन्होंने कहा, “हमने माफियाओं को सबक सिखाया है। उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है, न कि मनमानी का।”

सवालों का तूफान

योगी के इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वक्फ बोर्ड वाकई भू-माफिया की तरह काम कर रहा है? क्या यह सिर्फ सियासी बयानबाजी है या इसके पीछे ठोस सबूत हैं? वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद अब सबकी नजर इस बात पर है कि उत्तर प्रदेश में यह जंग आगे कैसे बढ़ती है। योगी का यह हमला न सिर्फ वक्फ बोर्ड के लिए चुनौती है, बल्कि विपक्ष के लिए भी एक नया सियासी मुद्दा बन सकता है। फिलहाल, प्रयागराज से शुरू हुई यह गूंज पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »