लखनऊ, 8 अक्टूबर 2024, शुक्रवार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है, जिससे अखिलेश यादव बौखला गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई”। इस बयान के बाद अखिलेश यादव ने पलटवार किया और कहा कि भाजपा उपचुनाव में सभी नौ सीटें हार रही है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि नकारात्मक बातें भाजपा की पहचान है। उन्होंने कहा, “समझों तो सौ की सौ। भाजपा उपचुनाव में सभी नौ-की-नौ सीटे हार रही है। पूरी भाजपा घबराई हुई है”। यह बयान लोकसभा चुनाव की हार से डरी भाजपा के उपचुनाव के सामना नहीं कर पाने की स्थिति को दर्शाता है। इस पूरे मामले में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक-झोक देखने को मिल रही है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और नकारात्मक बातें कर रहे हैं।
दरसल, मुजफ्फर नगर के मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “साल 2012 से लेकर 2017 के बीच एक नारा चलता था, ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें बैठा…’ और आज मैं ये कहा सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां समझो बिटिया घबराई। आप ने सपा नेता को कारनामों को अयोध्या से लेकर कन्नौज तक देखा तो होगा ही। ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का। इनको किसी भी लोकलाज का डर नहीं है। ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं।” अब सीएम योगी के इस हमले का जवाब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर बीजेपी को लेकर पलटवार किया है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस में तलाक सा हो गया है और दोनों में फिर से खटपट शुरू हो गई है। योगी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने खटाखट-खटाखट कहा था, लेकिन अब दोनों में खटपट शुरू हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि खटाखट के नाम पर इन लोगों ने बहकाया है और अब समाजवादी पार्टी का सफाचट करने का अवसर है।
योगी आदित्यनाथ ने सपा के प्रत्याशी को मुजफ्फरनगर दंगे का सरगना बताया और कहा कि उस समय हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के तब और अब के मुखिया दंगाइयों को अपने आवास पर सम्मानित कर रहे थे। इसके अलावा, योगी ने पश्चिमी यूपी के किसानों की तारीफ की और कहा कि वे अपनी खून-पसीने से धरती मां में सोने उगलाने का कार्य करते हैं।