लखनऊ, 19 फरवरी 2025, बुधवार। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया गया। वो भी उत्तर प्रदेश विधानसभा में। विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाएंगे और दूसरों के बच्चों को उर्दू पढ़ने को प्रेरित करेंगे। उन्हें मौलवी, कठमुल्ला बनने को प्रेरित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका चरित्र दोहरा है। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि सपा बाकी भाषाओं के मुकाबले उर्दू को ज्यादा महत्व देती है।
इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि मौलाना बनना भी अच्छा है और योगी बनना भी अच्छा है, लेकिन खराब योगी बनना अच्छा नहीं है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए हमने लैपटॉप बांटे थे। अखिलेश यादव ने गारंटी लेते हुए कहा कि जो लैपटॉप मैंने दिया था, वो आज भी चल रहा होगा। अखिलेश ने कहा कि मैं ये बात शर्त लगाकर कह सकता हूँ कि जिस वार्ड में मुख्यमंत्री रहते है वहां भी 200 के करीब छात्रों को मेरे दिए हुए लैपटॉप मिले होंगे।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी पुलिस की डायल 100 सेवा टेक्नोलॉजी बेस्ड है, जिसे उनकी सरकार में शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कन्या योजना की शुरुआत की गई थी। अखिलेश यादव ने कहा कि वो सिर्फ टेक्नोलॉजी को समर्थन देते हैं, लेकिन आज की भाजपा सरकार को नहीं पता कि उसे किस रास्ते पर जाना है।
अखिलेश यादव ने आने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में बात करते हुए इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ कोई खटपट नहीं है और हमने हमेशा उनकी मदद की है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हम समाजवादी लोग हैं और हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे। आने वाले चुनाव में भी इंडिया गठबंधन रहेगा और कांग्रेस को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में हम तय करेंगे कि जिस सीट पर जिसके जीतने की संभावना होगी, उसी पर गठबंधन किया जाएगा। यह गठबंधन उत्तर प्रदेश के एक हिस्से में असर रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल के साथ भी हो सकता है।