लखनऊ, 29 अप्रैल 2025, मंगलवार: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ दी है। मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के तहत सोमवार को भी श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी और महाराजगंज में बुलडोजर गरजा, जिसने सरकारी जमीनों पर सालों से जमे अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। यह अभियान न केवल सरकारी जमीन को मुक्त कराने का प्रयास है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।

बहराइच: 6 अवैध निर्माण ढहाए, 7 मदरसों पर कार्रवाई
बहराइच में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई ने जोर पकड़ा। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि नानपारा तहसील के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में 227 अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। सोमवार को 2 निर्माण ध्वस्त किए गए, जबकि पिछले चार दिनों में 89 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। अब तक कुल 91 अवैध कब्जों से सरकारी जमीन मुक्त कराई गई है। मिहींपुरवा तहसील में भी 157 अतिक्रमण चिह्नित किए गए, जिनमें से 4 सोमवार को और 12 पिछले दिनों में ध्वस्त किए गए। इसके अलावा, 7 बिना मान्यता वाले मदरसों पर भी कार्रवाई की गई।

श्रावस्ती: 12 अवैध मदरसों पर गिरी गाज
श्रावस्ती में बिना मान्यता संचालित 12 मदरसों को सील कर दिया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जमुनहा तहसील में 6, भिनगा में 4 और इकौना में 2 मदरसों को वैध दस्तावेज न होने के कारण बंद किया गया। अब तक कुल 32 अवैध मदरसों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसके साथ ही, सीमा के 15 किलोमीटर दायरे में 8 अवैध कब्जों को हटाने के लिए बेदखली की कार्रवाई की गई। भिनगा तहसील के ग्राम भरथा रोशनगढ़ में सरकारी जमीन पर बनी एक मस्जिद के हिस्से को भी ध्वस्त किया गया।

महराजगंज: नो मेंस लैंड पर मजार की कोशिश नाकाम
महराजगंज में नो मेंस लैंड पर अवैध रूप से मजार बनाने की कोशिश को प्रशासन ने नाकाम कर दिया। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि सोनपिपरी खुर्द गांव में एसएसबी चेकपोस्ट के सामने चादर और मिट्टी डालकर मजार विकसित करने की कोशिश हो रही थी। राजस्व और एसएसबी की संयुक्त टीम ने इसे तुरंत हटवा दिया। इसके अलावा, रामनगर गांव में एक पोखर की जमीन पर बने अवैध मदरसे को भी ध्वस्त किया गया।

लखीमपुर खीरी: मस्जिद का अस्थायी निर्माण हटाया
लखीमपुर खीरी में तहसील पलिया के ग्राम कृष्णानगर कॉलोनी में एक मस्जिद का अस्थायी निर्माण हटाया गया। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि चंदन चौकी गांव में 80 साल पुरानी एक अवैध ईदगाह के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। हालांकि, पूरे दिन चले चिह्निकरण अभियान में कोई अन्य अवैध निर्माण नहीं मिला।

सिद्धार्थनगर: 12 अवैध निर्माणों को नोटिस
सिद्धार्थनगर में 12 अवैध निर्माण चिह्नित किए गए हैं, जिनके कब्जेदारों को नोटिस जारी की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगर ये निर्माण स्वेच्छा से नहीं हटाए गए, तो कानूनी कार्रवाई के तहत इन्हें ध्वस्त किया जाएगा।