काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ
सीएम योगी के निर्देश पर पूरे वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रभक्ति से जुड़े अनेक कार्यक्रमों का शुरू हुआ आयोजन
भारतेंदु नाट्य अकादमी के कलाकार पूरे भारत में नाट्य प्रस्तुति कर काकोरी की गाथा से लोगों को कराएंगे अवगत
नागरिकों में देशभक्ति की प्रेरणा जगाने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन कहानी को फिर से दिखाएगी भारतेंदु नाट्य अकादमी
लखनऊ, 14 अगस्तः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ मना रही है। 9 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका आगाज किया है। अब पूरे वर्ष शताब्दी समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में, लखनऊ स्थित भारतेंदु नाट्य अकादमी देश के कई राज्यों में काकोरी नायकों की कहानी और ऐतिहासिक ट्रेन एक्शन की गाथा को अपनी नाट्य प्रस्तुति से जीवंत करेगी।
देश के कई राज्यों में भी होंगी नाट्य प्रस्तुति
भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक बिपिन कुमार ने बताया कि नाट्य प्रस्तुतियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, तेलंगाना और दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा सिक्किम और असम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी इसका प्रदर्शन किया जाएगा।
सितंबर में लखनऊ से नाट्य प्रस्तुतियों का होगा आगाज
निदेशक के मुताबिक अकादमी की तरफ से सितंबर में नाट्य प्रस्तुतियों का शुभारंभ होगा। इसका पहला आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। देश भर के अन्य राज्यों से पहले यूपी के जनपदों में भी इसका मंचन किया जाएगा।
9 अगस्त को सीएम योगी ने किया था शुभारंभ
गौरतलब है कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर योगी सरकार अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रही है। 9 अगस्त को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष भर चलने वाले समारोह का शुभारंभ किया था। योगी सरकार भारत के गौरवशाली अतीत से वर्तमान व भावी पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से पूरे साल यह आयोजन करेगी।