योगी सरकार ने 4.5 साल में बदला उत्तर प्रदेश का माहौल. निवेशकों उद्योगपतियों के साथ साथ खेल संगठनों को भी भाने लगा यूपी. मुंबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता अब लखनऊ में होगी. अल्टीमेट कराटे लीग के आयोजकों ने दिसंबर में तारीखों की घोषणा की. वर्ल्ड लेवल के खिलाड़ियों के साथ कई देशों के नेता और सेलिब्रिटी भी देखेंगे नया उत्तर प्रदेश.