इंदौर, 17 फरवरी 2025, सोमवार। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जल स्त्रोतों को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए सोमवार को एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एक सूखे नाले में योग किया गया, जिसमें इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सिंगरौली शहर की महापौर रानी अग्रवाल सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
इंदौर नगर निगम ने शहर के पंचकुइयां क्षेत्र में एक नाले को साफ किया है और आस-पास सुसज्जित घाट बनाए गए हैं। इस नाले को साफ करने का उद्देश्य बारिश के मौसम में इसमें स्वच्छ पानी बहाना है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इस नाले के मार्ग पर एक ‘स्टॉप डैम’ भी बनाया जा रहा है ताकि गाद और अन्य गंदगी पहले ही रुक जाए।
इस कार्यक्रम में शामिल हुईं सिंगरौली शहर की महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि इंदौर से स्वच्छता के नवाचार सीखने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह सिंगरौली में भी स्वच्छता के प्रयास किए जाएंगे। इंदौर लगातार सात बार राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहा है और वर्ष 2024 के जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में “सुपर स्वच्छ लीग” की दौड़ में है।