उत्तर प्रदेश में रविवार को हुई बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली कई परिवारों के लिए मातम बन गई. राज्य के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 37 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए. अकेले प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से 2 मासूम बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हुई है जिले में आठ मवेशी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मारे गए हैं
- कानपुर देहात में भी 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
- फिरोजाबाद में 3 और कौशांबी में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं मिर्जापुर में एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई.
- प्रयागराज में कोरांव थाना क्षेत्र के भागेश्वर गांव में बकरी चराने गए दो बच्चे बारिश के दौरान आम के पेड़ के नीचे बैठे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में आने से 11 साल के पुष्पेंद्र और 12 साल के रामराज की मौत हो गई, महुली गांव में एक 55 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. शंकरगढ़ थाना क्षेत्र भीतरिया कला गांव निवासी होमगार्ड कामता प्रसाद सिंह पटेल की मौत हो गई. वहीं सोरांव थाना इलाके में एक महिला की भी मौत हो गई.