हमीरपुर, 9 फरवरी 2025, रविवार। हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ौरी गांव में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहाँ की महिलाओं ने शराब के ठेके पर हमला बोल दिया और शराब की बोतलें और पाउच तोड़ डाले। इस हमले में लगभग 100 से अधिक महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने शराब के ठेके को घेर लिया और अपने गुस्से का इज़हार किया। महिलाएं शराब की बोतलें रोड पर फेंक रही थीं, और ठेके में मौजूद सेल्समैन जान बचाकर भाग निकला।
महिलाओं का मानना है कि शराब की दुकान से बढ़ रहा नशा परिवारों को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के कारण गांव में अपराध और हिंसा बढ़ रही है, और यह उनके परिवारों के लिए खतरनाक है। पुलिस मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने में जुटी है। उन्होंने महिलाओं से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की।