31.1 C
Delhi
Friday, March 21, 2025

मैच में मिली जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई

19 नवंबर 2023 का वो दिन जिसे भूल पाना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए मुश्किल है। उस दिन पूरे भारत में हर किसी की आंखों में आंसू थे, चेहरा झुका हुआ था और फैंस इस दर्द को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट से मात दी थी।
इस हार को भारतीय फैंस भूल नहीं पा रहे थे, लेकिन 470 दिनों के बाद 4 मार्च 2025 को टीम इंडिया ने कंगारुओं को 4 विकेट से पीटकर उस हार का बदला ले लिया और जख्मों को थोड़ा-सा भर दिया।
मैच में मिली जीत के साथ टीम इंडिया ने ICC Champions Trophy 2025 Final में जगह बनाई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का टूर्नामेंट में हार के साथ सफर खत्म हुआ। कंगारू टीम की हार के सबसे बड़े विलेन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell Australia) और ट्रेविस हेड बने। ताज्जुब की बात ये रही कि हेड जो वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में कंगारू टीम की जीत में हीरो रहे थे, वो 470 दिनों के बाद कंगारू टीम के लिए एक तरह से विलेन बने।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। 
ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। कंगारू टीम की तरफ से सिर्फ कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) और एलेक्स कैरी (61 रन) के बल्ले से अहम पारी निकली थी। मैच में स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से फ्लॉप रहे। वह 5 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »