नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के लिए लोकसभा में आज होने वाली ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस में बोलने का मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस अपनी रणनीति के तहत थरूर को इस चर्चा में पार्टी की ओर से बोलने का अवसर नहीं देगी।
हालांकि, एक दिलचस्प मोड़ में, सदन के पीठासीन अधिकारी थरूर को बोलने की अनुमति दे सकते हैं। दरअसल, थरूर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सर्वदलीय सांसदों के एक समूह का नेतृत्व करते हुए कई देशों का दौरा किया था, जहां उन्होंने भारत के इस कदम का पुरजोर समर्थन किया था। लेकिन अगर थरूर को समय मिलता है, तो यह कांग्रेस के आवंटित समय से नहीं काटा जाएगा।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या NDA इस बहस में ‘चौका’ मारकर कांग्रेस को पछाड़ देगी, या थरूर की मौजूदगी विपक्ष को नई ताकत देगी? संसद में आज होने वाली यह बहस निश्चित रूप से सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बनेगी।