आनंद कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 13 हाथियों के अपने झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने अपने खेत में काम कर रहे 65 वर्षीया वेदलाल पंडित को कुचल कर मार डाला।
उन्होंने बताया कि वेदलाल को बचाने के लिए चीख रही 60 वर्षीया शांति देवी को भी बाद में हाथी ने सूड़ में उठाकर उछाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और बाद में अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।
सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तत्काल एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है और प्रक्रिया पूरी कर शेष राशि परिजनों को दी जाएगी। वन अधिकारी ने बताया कि अपने गुट से बिछड़े जंगली हाथी को बाद में विभाग के अधिकारियों ने वापस उसके गुट की दिशा में खदेड़ दिया।