प्रसिद्ध पौराणिक स्थल विजेथुआ महावीरन धाम पर शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे पांच दिवसीय विजेथुआ महोत्सव का आयोजन सत्य पथ फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया है।
इस महोत्सव में जगदगुरू रामभद्राचार्य पांच दिनों तक हनुमान कथा का वाचन करेंगे। शुक्रवार को प्रतापगढ़ के ढकवा से गुरूजी का स्वागत करते हुए एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो करौदीकला, सूरापुर होते हुए विजेथुआ महावीरन धाम पहुंचेगी और वहां 1008 कलश यात्रा में सम्मिलित हो जाएगी।
सत्य पथ फाउंडेशन के सीईओ विवेक तिवारी ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विजेथुआ महोत्सव का 51वां वर्ष मनाया जा रहा है।
पिछले तीन वर्षों से इस आयोजन में सत्य पथ फाउंडेशन का योगदान बढ़ा है और इस वर्ष के महोत्सव के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें विधायक कादीपुर राजेश गौतम को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
विवेक तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ढकवा से शोभा यात्रा शुरू होगी, जो विजेथुआ महावीरन धाम तक जाएगी।
वहां से तीन बजे गुरूजी को मंच पर लाया जाएगा और शाम छह बजे तक हनुमान कथा का वाचन होगा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। पांच दिन चलने वाली यह कथा 30 अक्टूबर को भजन कीर्तन और दीपोत्सव के साथ समाप्त होगी।
कार्यक्रम के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है, जहां जगदगुरू रामभद्राचार्य कथा कहेंगे। उनके सामने विशेष अतिथियों के लिए सोफे लगाए गए हैं और दस हजार लोगों के बैठने के लिए जापानी पंडाल में मैट और गद्दों की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु आराम से कथा का आनंद ले सकें।