आख़िर क्यों महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं पर फट पड़े राहुल गांधी ?
हरियाणा में हार के बाद बौखलाहट में नेता प्रतिपक्ष…
मुंबई, 26 अक्टूबर 2024, शनिवार। हरियाणा में हार के बाद राहुल गांधी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। यही वजह है कि महाराष्ट्र में उम्मीदवारों के चयन में वह निजी तौर पर शामिल हैं। राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन से नाखुश बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हाल ही में उम्मीदवारों के चयन के लिए हुई एक बैठक में उन्होंने अपनी नाखुशी जताई। महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हैं। सभी पार्टिंयां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट निकाल रही हैं। इस बीच सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी की ओर से सुझाई गई कैंडिडेट की सूची से खुश नहीं हैं। राहुल को लगता है कि उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पक्षपात किया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी को उम्मीद थी कि वह यहां पर सत्ता हासिल करेगी। वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। वह कांग्रेस पार्टी की मजबूत पकड़ वाली सीटों को एमवीए सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) को देने पर नाराज हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने विदर्भ और मुंबई जैसे इलाकों में कांग्रेस की मजबूत और खासकर आरक्षित सीटों को शिवसेना (यूबीटी) को देने के महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के फैसले पर सवाल उठाए।
इसके अलावा वह प्रत्याशियों के उन नामों से भी नाराज थे, जो स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी को दिए थे। उन्होंने कहा कि नामों से राज्य के कई नेताओं के प्रति पक्षपात की भावना पैदा होती है। महाराष्ट्र में अभी तक कांग्रेस ने अपने हिस्से की 85 में से 48 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। महाविकास अघाड़ी के साथ सीट शेयरिंग में उसे यह सीटें हासिल हुई हैं। हालांकि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों को लेकर महाविकास अघाड़ी में अभी तक सीट शेयरिंग का कोई फॉर्मूला तय नहीं हो सका है।
Advertisement
Translate »