जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए सुरक्षा बलों ने तीन हाइब्रिड समेत 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक नाबालिग भी है। पकड़े आतंकी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के सीधे संपर्क में थे। ये अनंतनाग में सुरक्षा बलों पर हमले की फिराक में थे। इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।