जब बनारस की सड़कों पर सरेशाम नेपाली युवक ने फावड़ा लहराते हुए विशेष समुदाय के लोगों को बनाया निशाना

0
219
वाराणसी, 18 अक्टूबर 2024, शुक्रवार। वाराणसी में गुरुवार की सरेशाम उस वक़्त माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया, जब नेपाली युवक ने विशेष समुदाय को निशाना बनाते हुए दौड़ा दौड़ाकर मिट्टी खोदने वाले फावड़े से मारना शुरू किया। देखते ही देखते चार से पांच युवक लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। घटना से नाराज हजारों की संख्या में विशेष समुदाय के लोग भेलूपुर थाने का घेराव कर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने लोगों को समझाबुझाकर शांति व्यवस्था कायम की। चूंकि मामला विशेष समुदाय से जुड़ा था तो एहतियात के तौर पर पूरे वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। हमले में घायल लोगों को स्थानीय लोगो ने ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया।
खबरों के मुताबिक, भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब इलाके में विशेष समुदाय के कुछ युवकों का नेपाल के रहने वाले प्रेम मांझी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। थोड़ी देर बाद नेपाली युवक फावड़े के साथ पहुंचा और एक विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ हमला करते रहा। कोई कुछ समझ पाता इतने में हमले में चार से पांच लोग गंभीर हालत में लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।भीड़ बढ़ता देखकर वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाली युवक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नेपाल के डांगरा जिला के मोरंग निवासी प्रेम कुमार मांझी को गिरफ्तार कर भेलूपुर थाने ले आई।
रेवड़ी तालाब के मोहम्मद अजीम कुरैशी ने बताया कि उनके भाई अंसार अहमद (55) अपने घर के नीचे मुर्गा की दुकान में कुर्सी पर बैठे थे। उसी दौरान फावड़ा लेकर आया युवक उनके सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद कुछ दूरी पर खड़े मिर्जापुर के डिगिया निवासी शाहिद पर उसने फावड़े से हमला किया। फिर उसने नई बस्ती, रामापुरा के इश्तियाक अहमद, अरशद जमाल और नागपुर निवासी तनवीर अशरफ पर हावड़े से हमला किया। घायलों में अंसार और शाहिद की हालत गंभीर है, जबकि तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना को देखते हुए एहतियातन रेवड़ी तालाब इलाके में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार है। घटना की वजह के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here