N/A
Total Visitor
29.7 C
Delhi
Saturday, August 2, 2025

मां, चार छोटी बहनों की बेरहमी से हत्या के बाद जो बोला अरशद… दिमाग हिल जाएगा!

लखनऊ, 2 जनवरी 2025, गुरुवार। नए साल के आगाज पर ही यूपी की राजधानी थर्रा उठी… जब पूरा देश और दुनिया नए साल के जश्न में सराबोर था तो लखनऊ में एक बेटे ने अपनी ही मां और 4 बहनों के साथ ऐसा कांड कर दिया की इलाका सन्न हो गया.. लखनऊ के एक होटल से जब लाश निकलने लगी तो कतार में खड़े लोग गिनते रह गए। बता दें, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक होटल में मोहम्मद अरशद नाम के शख्स ने अपने पिता के साथ मिलकर मां और 4 बहनों की हत्या कर दी है। यह घटना बहुत ही दिल दहला देने वाली है और इसके पीछे की वजहें भी बहुत ही जटिल हैं।
मोहम्मद अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और 4 बहनों की गला काटकर और नस काटकर हत्या कर दी। इस घटना के दौरान, अरशद ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उसने अपने बस्ती वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। अरशद ने वीडियो में कहा है कि उसके बस्ती में रहने वाले लोग बड़े भूमाफिया हैं और वह झूठे इल्जाम में अरशद और उसके पिता को जेल पहुंचाना चाहते हैं। उसने यह भी कहा है कि वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता था और यूपी पुलिस का नाम लेकर कहा है कि वह मुसलमानों के खिलाफ जो कार्रवाई कर रहे हैं वह सही कर रहे हैं।
इस घटना के बाद, अरशद ने अपनी आखिरी इच्छा भी वीडियो में जाहिर की है। उसने कहा है कि वह चाहता है कि उसका जो घर है उस पर मंदिर बनना चाहिए और उसके घर के जो सामान हैं उन्हें किसी अनाथालय को दान में दे दिया जाए। ताकि, उसे और बहनों की रूह को सुकून मिल सके।
क्या अपनी बहनों को बिकता हुआ देखूं?
बता दें, हत्या में सनसनीखेज बातें निकल कर आ रही है। हत्या के बाद आरोपी अरशद ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं उसका कहना हैं कि आगरा के जिस कुबेरपुर मोहल्ले में वह रहता है वहां के लोग न सिर्फ उसके घर पर कब्ज़ा करना चाहते थे, बल्कि उसे और उसके पिता को जेल भिजवा कर उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते थे।अरशद वीडियो में यह भी कहता दिख रहा है कि उसके पडोसी मुसलमान है, लेकिन वे भूमाफिया हैं और लड़कियों को बेचने का धंधा करते हैं। उसने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि वह लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आया था, लेकिन मिल नहीं सका। इसी वजह से उसके पिता और उसने अपनी मां और बहनों को बेरहमी से मार डाला। उसने कहा कि क्या वह अपनी बहनों को हैदराबाद में बेचते देखता।
बेटे-पिता की करतूत अब खुली
लखनऊ में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद एक नया मोड़ सामने आया है। अरशद की सास ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने अरशद के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अरशद की मां की तारीफ की है। वीडियो में अरशद की सास ने बताया है कि अरशद की पत्नी चांदनी ने शादी के महज 2 महीने बाद ही ससुराल छोड़ दिया था। चांदनी की मां ने बताया है कि उसकी बेटी ने उसे बताया था कि उसका ससुर उसे गंदी नजर से देखता है। जब वह अपने पति के साथ सो रही होती थी तब भी ससुर देखता था। दिन के वक्त ससुर उसे अपने पास बैठने को कहता था।
अरशद की मां ने चांदनी से कहा था कि तू अपने घर चली जा, नहीं तो ये तुझे मार डालेंगे। यह कहते हुए चांदनी की मां ने अरशद की मां की तारीफ की। इसके बाद चांदनी अपने घर चली गई थी और इसके बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था।यह वीडियो अरशद के परिवार के बारे में एक नया पहलू प्रस्तुत करता है। यह दिखाता है कि अरशद के परिवार में कुछ गंभीर समस्याएं थीं जो शायद अरशद के व्यवहार को प्रभावित कर रही थीं। हालांकि, 5 लोगों की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश हलचल मची हुई है।
लखनऊ के होटल में पांच हत्याएं: अरशद ने दृश्यम फिल्म देखकर बनाया हत्या का प्लान
लखनऊ के होटल में हुई पांच हत्याओं की वारदात एक क्राइम थ्रिलर सीरियल से कम नहीं है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अरशद क्राइम थ्रिलर सीरियल देखने का शौकीन था और उसने दृश्यम फिल्म करीब 10 बार देखी थी। अरशद ने पुलिस को बताया कि वह मां-बहनों की हत्या करने का मन बना कर अजमेर से लखनऊ आया था। 30 दिसंबर की शाम चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतर कर परिवार रेवड़ी मण्डी स्थित होटल शरनजीत पहुंचा। अरशद ने अपनी आईडी देकर कमरा नम्बर 109 बुक कराया। 30 दिसंबर की रात परिवार संग खाना खाने के लिए एक होटल में गया था। 31 दिसंबर की शाम को भी सभी लोग चारबाग और उसके आस-पास के इलाकों में घूमे। ठण्ड महसूस होने पर रात करीब आठ बजे सभी लोग कमरे में चले गए। अरशद भी एक होटल से खाना पैक कराने के बाद पहुंचा। रास्ते में ही उसने खाने में नींद की गोलियां मिला दीं।
खाना खाने के कुछ देर बाद ही मां-बेटियों को गहरी नींद आने लगी। पांचों बेड पर रजाई ओढ़ कर लेट गई। अरशद और बदर को नींद नहीं आई। काफी देर तक दोनों कमरे में टहलते रहे। फिर अरशद ने ब्लेड से चारों बहनों के हाथ की नस काटी। फिर दुपट्टे से बहनों का गला घोंट दिया। आरोपित ने मां का भी गला दुपट्टे से घोंटा था पर उसके हाथ की नस नहीं काटी।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »